
खोन्हौली गांव के पास नहर में उतराता मिला शव, हत्या की आशंका
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत खोन्हौली गांव के पास शनिवार को मधुबनी नहर में एक शव उतराता दिखा।यह शव एक युवती का था जिसका हाथ-पैर एक कपड़े से बंधा हुआ था। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे खोन्हली गांव के उत्तर मधुबनी शाखा नहर पटरी के रास्ते से कुछ स्कूली बच्चे गुजर रहे थे। इसी बीच बच्चों की नजर अचानक नहर में उतराते शव पर पड़ी यह देख बच्चों ने शोर मचाया जिसके कुछ देर बाद नहर में शव तैरने की खबर लोगों में काफी तेजी से फैल गई। इसी बीच शव खोन्हौली नहर पुल के नीचे आकर फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दो युवकों की मदद से पुल के नीचे फंसे शव को किसी तरह से बाहर निकाला। निचलौल थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि नहर में एक शव मिला है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल